श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक व्यक्ति को 57 लाख रुपये की अधिक नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, सैयद इरफान अब्दुल्ला को 57.43 लाख रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया।
लरीबल इलाके में यह पैसा उसने एक गीजर के अंदर छिपा कर रखा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले पुलिस ने पांपोर निवासी लश्कर-ए-ताइबा के आतंकी मददगार फरजान को 9.95 लाख रुपये नगद व 450 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था।
पुलिस को आशंका है कि यह पैसे हेरोइन की बिक्री से मिले हैं, जिसका उपयोग आतंकी गतिविधियों के लिए किया जाना था।
साभार अमर उजाला
देश / विदेश
कुपवाड़ा में 57 लाख की नकदी के साथ एक गिरफ्तार
- 12 Jan 2023