Highlights

देश / विदेश

कुपवाड़ा में सूमो गाड़ी गहरी खाई में गिरी, 4 लोगों की मौत, 10 घायल

  • 01 Nov 2023

कुपवाड़ा। उत्तरी कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। करनाह के नवागाबरा इलाके में एक सूमो वाहन गहरी घाई में जा गिरी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक लोगों से भरी सूमो तेज गति से फिसलते हुए नाटी टॉप खाई में जा गिरी। 
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की पहचान साइदा बानो (22), मोहम्मद सईद रैना (55), रजिया बानो (18) और नूसरत बेगम (35) के तौर पर हुई है। 
साभार अमर उजाला