Highlights

इंदौर

कैफे के बाहर दो युवकों को मारे चाकू, तीन युवकों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

  • 21 May 2024

इंदौर। भंवरकुआ में बाइक निकालने की बात की पर एक कैफे के कर्मचारी पर तीन युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। एक युवक बचाव करने पहुंचा। आरोपियों ने उसके पेट पर भी चाकू घोप दिया। कैफे संचालक ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले में कार्रवाई की है।
भंवरकुआ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमचंद राठौर(24) निवासी जूनी इंदौर और अनय भाटी निवासी बियाबानी पर चाकूओं से हमला करने के मामले में पुलिस ने मोहम्मद अमीन,मोहम्मद अली और नदीम के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। प्रेम ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह गिरीराज बिल्डिंग के बिस्किट कैफे में जॉब करता है। रविवार रात 10:30 बजे वह अपनी बाइक निकाल रहा था। तब तीनों आरोपियों ने वहां बाइक अड़ा दी। उसने बाइक हटाने का कहा तो आरोपियों ने विवाद किया।
इस दौरान नदीम नाम के लडक़े ने चाकू लेकर पेट में मार दिया। इस दौरान अनय बचाव करने आया तो नदीम ने उसके पेट में भी चाकू घोंप दिया। इसके बाद दोनों जमीन पर गिर गए। बाद में आरोपी मौके से बाइक से फरार हो गए। कैफे के संचालक और अन्य लोगो ने उन्हें अस्पताल भेजा। बाद में पुलिस ने प्रेमचंद के बयान लिये है। इस पर आरोपियों पर कार्रवाई की है।