इंदौर। चाय-नाश्ता की दुकान चलाने वाले एक युवक के साथ कैफे संचालक और उसके साथियों ने धोखाधड़ी की। आरोपियों ने उसका ऑनलाइन जॉब के नाम से अकाउंट खुलवाया और फिर उसमें लाखों का लेन देन किया।
विजय नगर पुलिस के मुताबिक गौरव राठौर निवासी गुना की शिकायत पर पुलिस ने विदू पिता विवेक भारद्वाज निवासी इंद्रपुरी कॉलोनी किशनगंज महू रोमानो कैफे के संचालक और उसके साथी रवि वर्मा, मयंक,अनम, रवि व अन्य दोस्तों पर केस दर्ज किया गया हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने कंपनी में जॉब दिलाने की बात करते हुए गौरव का एसबीआई में खाता खुलवाया। वही एक सिम उसकी अकाउंट नंबर पर रजिस्टर्ड करवाकर अपने पास रख ली। इसके बाद उसने लाखों का लेन देन करवा दिया। गौरव ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह रोमानो कैफे के बाहर ही चाय-नाश्ता का स्टॉल लगाता है। यहां के मालिक विवेक ने उसकी पहचान बाकी के लोगों से करवाई। रवि ने एक दिन बातचीत में कहा कि उनकी कंपनी एक ऑनलाइन जॉब दे रही हैं। जिसमें आफिस नहीं जाना है, इसके बाद उसने इस कंपनी में जॉब करने के लिये नया अंकाउट खुलवाने और एक नई सिम लेकर उसे संचालित करने की बात कही। सिम बाद में गौरव से रवि और उसके साथियों ने ले ली। रवि ने कहा कि अंकाउट की प्रोसेस में 10 से 15 दिन लग जाएंगे। बाद में उसके अकाउंट से रुपयों का लेनदेन किया। युवक को इसका पता चला तो उसने इन लोगों से बात की तो उन्होंने डराया कि अगर वह पुलिस के पास जाएगा तो उल्टा फंस जाएगा। बाद में परिचितों से बात की। आरोपियों के खिलाफ पुलिस के वरिष्ठ अफसर को शिकायत कर केस दर्ज करा दिया।
इंदौर
कैफे संचालक और साथियों ने की धोखाधड़ी
- 14 Dec 2024