Highlights

इंदौर

कैफे संचालक भाईयो पर हमला, दो एक्टिवा से आए बदमाशों ने देर रात गाड़ी अड़ाकर पीटा,गार्ड ने बचाया

  • 23 May 2024

इंदौर। एरोड्रम में कैफे संचालक भाईयों के साथ दो बदमाशों ने मारपीट कर दी। इस मामले में पुलिस ने कैफे संचालक की शिकायत पर केस दर्ज किया है। एरोड्रम पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राज मकासरे की शिकायत पर एक्टिवा सवार चार लोगो के खिलाफ हमले की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि राज ने बताया कि उनकी जनशक्ति नगर में द रनवे कैफे है। गुरूवार रात करीब 1 बजे दोनो अपनी एक्टिवा से घर कालानी नगर के लिये निकले थे। एअरपोर्ट रोड़ पर दोनो जा रहे थे तभी दो एक्टिवा पर चार लडक़े आए ओर भाईयो की एक्टिवा के आगे अपनी गाड़ी लगा दी। इसके बाद दोनो के साथ अचानक से मारपीट शुरू कर दी। आगे बैठे लडक़ो ने उनके पास से कैश छीनने का भी प्रयास किया। इस दौरान आकाश को पेवर ब्लॉक उठाकर सिर में मार दिया। इसके राज के पैर पर हमला कर दिया। दोनो ने बचाव के लिये मदद मांगी। इस दौरान नजदीक ही खड़ा गार्ड वहां दौड़ते हुए पहुंचा। उन्हें देखकर आरोपी मौके से भाग गए। हालाकि पुलिस ने इस मामले में हमला करने की धाराओं में ही केस दर्ज किया है।