हैकर्स ने क्रिप्टो करेंसी का प्रमोशन किया; हॉकी इंडिया का हैंडल भी हैक हुआ
इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और इंदौर-1 से विधायक कैलाश विजयवर्गीय का एक्स (ट्वीटर) अकाउंट बुधवार रात हैक कर लिया गया। शिकायत के बाद इसे रिस्टोर किया गया है। इस दौरान हॉकी इंडिया समेत कई अकाउंट और भी हैक हुए थे। कुछ देर बाद ही सभी अकाउंट रिस्टोर हो गए।
हैकर्स ने विजयवर्गीय का अकाउंट हैक करने के बाद क्रिप्टोकरेंसी का प्रमोशन किया। 18 सितंबर की रात करीब 11.30 बजे जो अकाउंट हैक हुए, उनमें दुनिया के गोल ब्राजील, हैदराबाद मेट्रो, सैंटा क्रूज काउंटी आदि प्रमुख अकाउंट्स शामिल हैं। इसी तरह 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक्स अकाउंट भी हैक हो चुका है।
अकाउंट हैक करने के बाद मैसेज भी लिखा
हैकर्स ने क्रिप्टोकरेंसी की एक लिंक पोस्ट की। पोस्ट में लिखा - यह अकाउंट हैक हो चुका है। हम जिस भी अकाउंट को हैक करते हैं, उस पर एक टोकन एड्रेस पब्लिश करते हैं और साथ में प्रॉफिट कमाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट दिसंबर 2021 में हैक हो गया था। पीएमओ ने ये जानकारी दी थी। साथ ही हिदायत दी थी कि इस दौरान किए गए सभी ट्वीट को इग्नोर किया जाए। अकाउंट हैक करने के बाद उससे क्रिप्टोकरेंसी को लेकर ट्वीट किया गया था, जिसमें लिखा था - भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है।
डेटा की सुरक्षा पर सवाल उठे
इन ऑफिशियल एक्स अकाउंट्स पर क्रिप्टोकरेंसी की संदिग्ध पोस्ट देखकर यूजर्स ने तुरंत कमेंट्स करना शुरू कर दिया और अकाउंट के हैक होने की बात भी शेयर कर की। यूजर्स ने डेटा की सुरक्षा को लेकर भी सवाल किए। बता दें कि हैक हुए अकाउंट्स पर लाखों की तादाद में फॉलोअर्स हैं। इस तरह के साइबर अटैक से लाखों लोगों को नुकसान पहुंचाया जा सकता है।
इंदौर
कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय का एक्स अकाउंट हैक
- 19 Sep 2024