पूर्व सीएम शिवराज भी पहुंचे, बोले- दर्शन-पूजन कर मानवता के कल्याण की प्रार्थना की
सीहोर। सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में शिवरात्रि पर देशभर से 10 लाख से ज्यादा भक्त पहुंचे। सात दिनों रुद्राक्ष महोत्सव और शिव पुराण कथा सुनने श्रद्धालु की ऐसी भीड़ उमड़ी कि रात में ही पंडाल और डोम फुल हो गए। सुबह से शाम तक भक्तों के आने का सिलसिला जारी रहा। जिस कारण पंडाल के बाहर भी खड़े होने की जगह नहीं मिल रही थी।
विट्ठलेश सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित महारुद्राभिषेक में पूर्व सीएम शिवराज चौहान मंत्री विश्वास सारंग के साथ शामिल हुए। उन्होंने कुबेरेश्वर धाम में पूजा-अर्चना किया। उन्होंने कहा कि महादेव देवो के देव हैं। वे काल के विजेता और त्रिकालदर्शी हैं। उनकी कृपा दृष्टि समस्त संसार पर बरसती रहे। आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। साथ ही दर्शन-पूजन कर मानवता के कल्याण की प्रार्थना की। उनके साथ मंत्री विश्वास सारंग ने भी बाबा के दर्शन किए।
कुबेरेश्वर धाम पर मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान, ओड़िशा सहित अन्य प्रदेशों से लोग पहुंचे। राजस्थान से हनुमागढ़ से आए एक श्रद्धालु का कहना है कि वो पहली बार यहां आए हैं उन्होंने अपने परिवार की सुख शांति के लिए मन्नत मांगी थी और अब वो यहां दर्शन करने आए हैं। श्रद्धालु का कहना है कि यहां कि व्यवस्थाएं अच्छी है, उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई।
विदिशा जिले के सिरोंज से आए श्रद्धालु प्रदीप कुमार सेन का कहना है कि वो दो दिन पहले धाम पहुंचे थे ये सोचकर की उन्हें जगह की परेशानी नहीं होगी, पर यहां तो 2 दिन पहले से ही लाखों लोग पहुंच चुके थे। शिवरात्रि पर 10 से 12 लाख लोग यहां आए।
कंकड़ की पूजा की
कुबेरेश्वर धाम में भगवान शंकर के साथ यहां के कंकड़ की भी श्रद्धालुओं पूजा की। कंकड़ों से मंदिर की आकृति बनाकर वहां पूजा सामग्री से विधि विधान के साथ अपनी मनोकामना की पूर्ति की कामना की।
लोगों ने की आॅटो ड्राइवर की पिटाई
महाशिवरात्रि के मौके पर लाखों भक्तों के कुबेरेश्वर धाम पहुंचने पर कुछ अराजकतत्व भी एक्टिव थे। ऐसे में बाहर से आई श्रद्धालु महिलाओं के स्टेशन के कोने में स्नान करते हुए एक आॅटो चालक ने वीडियो बना लिया था। आॅटो वाले की इस हरकत पर लोगों की नजर पड़ गई। लोगों ने उसे पकड़कर उसकी पिटाई कर उसके आॅटो में तोड़फोड़ कर दी थी। इसके बाद लोगों ने आॅटो चालक को आरपीएफ के हवाले कर दिया।
सीहोर
कुबेरेश्वर धाम में 10 लाख भक्त पहुंचे
- 09 Mar 2024