Highlights

सीहोर

कुबेरेश्वर धाम में बनेगी 251 कमरों की धर्मशाला, पंडित प्रदीप मिश्रा ने किया भूमिपूजन

  • 24 Apr 2023

सीहोर। रविवार को जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निमार्णाधीन मुरली मनोहर और कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में आगामी दिनों धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की व्यवस्था को लेकर भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा ने मंदिर परिसर के पीछे करोड़ों रुपए की लागत से 251 कमरों की धर्मशाला का भूमि पूजन किया।
इस मौके पर पंडित श्री मिश्रा ने कहा कि धर्मशाला में कमरों, सामूहिक भोजन के लिए हॉल आदि का निर्माण होगा। एक कमरे में ठहरने की व्यवस्था होगी। सुबह 9 बजे भगवान शिव की अर्चना के पश्चात यहां पर पंडितों की मौजूदगी में पंडित श्री मिश्रा, विठलेश सेवा समिति के महेन्द्र शर्मा, पंडित विनय मिश्रा और समीर शुक्ला आदि ने भूमि पूजन किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कई गुणा तक बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही इन श्रद्धालुओं की ठहरने की व्यवस्था करना है, इसलिए गुरुदेव के आदेश के बाद निर्माण कार्य भी चालू हो गया है। सबसे पहली जरूरत तो प्रतिदिन यहां आने वाले हजारों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने की है। जिससे आने वाले समय में होने वाले भव्य कार्यक्रमों में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।