श्रद्धालुओं को नहीं हो परेशानी, इसीलिए बनाए गए 9 काउंटर
सीहोर। सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में बुधवार से निशुल्क रुद्राक्ष का वितरण का शुभारंभ हो गया है। भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के आदेश अनुसार गत दिनों शिव महापुराण के अभिमंत्रित रुद्राक्ष का वितरण मासिक शिव चतुर्दशी से श्रीगणेश किया गया है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो, इसके लिए 9 काउंटरों का निर्माण किया गया है। इन काउंटरों से क्रम अनुसार श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा। बुधवार को रुद्राक्ष वितरण के पहले विठलेश सेवा समिति की ओर से यहां पर उपस्थित पंडित विनय मिश्रा, समीर शुक्ला सहित अन्य ने रुद्राक्ष वितरण का श्रीगणेश किया।
सीहोर
कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष वितरण शुरू
- 18 May 2023