Highlights

इंदौर

कंबल वाले बाबा ने सेन्ट्रल जेल कैदियों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं जानी

  • 12 Oct 2024

इंंदौर। सेन्ट्रल जेल में बंद कैदियों को धार्मिक भावनाओं से जोडऩे प्रशासन लगातार प्रयासरत है। पिछले दिनों मां ऋतुम्भरा देवी ने जेल में प्रवचन दिए थे। शुक्रवार को विश्व प्रसिद्ध कंबल वाले बाबा बंदियों के बीच पहुंचे। जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि मां दुर्गा की आराधना एवं बंदियों के स्वास्थ्य हितार्थ कई कार्य किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में अष्टमी और नवमी के अवसर पर कंबल वाले बाबा ने मां दुर्गा की आरती की। इस अवसर पर पुरुष-महिला बंदियों ने गरबे एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कंबल वाले बाबा ने बंदियों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को जाना तथा एक जेलकर्मी की बेटी का इलाज भी किया गया। इस अवसर पर उप अधीक्षक संतोष लडिया, इंदर सिंह नागर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बता दें, जेल में प्रमुख त्यौहारों पर बंदियों को मिठाई भी बांटी जाती है।