Highlights

इंदौर

काम के दौरान कर्मचारी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में मौत

  • 29 Feb 2024

इंदौर। पीथमपुर के बगदून थाना क्षेत्र में दवा बनाने वाली कंपनी में बुधवार को काम के दौरान एक कर्मचारी की मौत हो गई। उप निरीक्षक ब्रह्मानंद चौहान ने बताया कि जफर पिता मुस्तफा अहमद (50) सुबह दवा कंपनी में काम के लिए राऊ से बस से पीथमपुर पहुंचा था।
करीब दस बजे उसे सीने में अचानक दर्द उठा, जिसके बाद साथ काम कर रहे कर्मचारी जफर को तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। इसके बाद कंपनी के कर्मचारियों ने पुलिस को सूचित कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पीथमपुर लाया गया। जहां परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर एनके खांडे ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया था। पीएम में प्रथम दृष्ट्या साइलेंट अटैक से मौत होना प्रतीत हो रहा है। बाकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही जानकारी मिल सकेगी।