इंदौर। एआईसीटीएसएल परिसर में बुधवार सुबह एक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थति में मौत हो गई। बताया जाता है कि सुबह काम के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी थी। अफसरों ने बेटे को सूचना देकर बुलाया। तब बेटा एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां डॉक्टरो ने कर्मचारी को मृत घोषित कर दिया। संयोगितागंज पुलिस के मुताबिक घटना एआईसीटीएसएल परिसर की है। यहां रईस (50) पिता अब्दुल सकुर बसों को वॉश करने का काम करता है। बुधवार सुबह उसकी अचानक तबीयत बिगडऩे लगी। कंपनी ने बेटे शाहनवाज को सूचना दी। जिसके बाद रईस को वह अस्पताल लेकर पहुंचा था। पुलिस के मुताबिक रईस की मौत की स्पष्ट वजह पीएम रिपोर्ट के बाद पता चलेगी। शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। रईस मूल रूप से आजाद नगर इलाके का रहने वाला है। उसके चार बेटे व पत्नी है।
इंदौर
काम के दौरान बिगड़ी तबियत, कर्मचारी की संदिग्ध मौत
- 03 May 2023