Highlights

मनोरंजन

किम कर्दाशियन के एक्स हसबैंड कान्ये वेस्ट ने इंस्टाग्राम के सभी पोस्ट किए डिलीट

  • 23 Aug 2021

अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट  अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने सभी पोस्ट डिलीट कर दिया है। उन्होंने बस एक फोटो को डिलीट नहीं किया। इसमें सिर्फ घर नजर आ रहे है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फोटो का कनेक्शन उनके बचपन से है। खबरों की मानें तो इसी घर में कान्ये बड़े हुए हैं।  ऐसे में इस घर में उनकी बचपन की काफी यादें हैं। यही नहीं, कान्ये ने पिछले साल एक घर खरीदा जिसे पहले 1980 में उनकी मां ने खरीदा था और फिर साल 2004 में उन्होंने उसे बेच दिया था। हालांकि, इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि कान्ये की अपकमिंग एल्बम उनकी मां के नाम पर रखी गई है जिनका साल 2007 में निधन हो गया था।