Highlights

इंदौर

काम करवाया, नहीं दिए रुपए

  • 19 May 2023

इंदौर। गार्ड की नौकरी करने वाले करीब आधा दर्जन लोगों से निजी कंपनी के सिक्यूरिटी इंचार्ज ने काम करवा लिया और जब उन्होंने रुपए मांगे तो धमकाने लगा। इस पर वह पुलिस के पास पहुंचे और प्रकरण दर्ज कराया।  नागदा का संजय मोहनसिंह चौहान निरंजनपुर देवास नाका में रहता है। वो अप्रैल 2023 से एजिस सिक्योरिटी वेंचर्स प्रा.लि. कंपनी में गनमैन की नौकरी करता है। कंपनी के सिक्यूरिटी इंचार्ज नेपालसिंह हैं। उन्होंने बीस हजार रुपए महीना तनख्वाह देने का कहा था, लेकिन पांच हजार रुपए ही दिए। चौहान ने पता किया तो यहां काम करने वाले कालूसिंह, गौरव कुमावत, राहुल कुमावत, कमलसिंह, राजूसिंह और गोविंदसिंह को भी वेतन नहीं दिया गया था। चौहान कल वेतन मांगने नेपालसिंह के ऑफिस में गया तो उसने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। लसूडिय़ा पुलिस ने केस दर्ज किया है।