Highlights

मनोरंजन

केमिकल एनालिसिस से पता लगाई जाएगी सिद्धार्थ  शुक्ला की मौत की वजह

  • 03 Sep 2021

नई दिल्ली. एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को निधन हो गया. गुरुवार को कूपर हॉस्पिटल में सिद्धार्थ का पोस्टमार्टम हुआ. अब उनके शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. सिद्धार्थ की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने राय नहीं दी है. हिस्टोपैथोलॉजी स्टडी और केमिकल एनालिसिस से मौत की वजहों का पता चलेगा. विसरा को सुरक्षित रखा जाएगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि सिद्धार्थ के शरीर पर बाहरी या भीतरी चोट के निशान नहीं हैं. 
सिद्धार्थ के अचानक निधन से सभी शॉक्ड हैं. एक्ट्रेस और सिद्धार्थ की दोस्त शहनाज गिल भी सदमे में हैं. वहीं कई स्टार्स वरुण धवन, प्रिंस नरूला, रश्मि देसाई, विकास गुप्ता, अली गोनी, शेफाली जरीवाला, आरती सिंह सिद्धार्थ के घर पहुंचे. 

ओशिवारा में होगा सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार
बता दें कि सिद्धार्थ का थोड़ी देर में अंतिम संस्कार होना है. उनका अंतिम संस्कार ओशिवारा में होगा. बताया जा रहा है कि ब्रह्मकुमारी में परमिशन ना मिलने की वजह से ओशिवारा में ही अंतिम संस्कार किया जा रहा है.

एक नजर में सिद्धार्थ की करियर जर्नी
सिद्धार्थ टीवी की दुनिया के पॉपुलर स्टार थे. वो आए दिन खबरों में रहते थे. सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की. इसके बाद उन्होंने टीवी की तरफ रुख किया. सिद्धार्थ ने बाबुल का आंगन छूटे ना से डेब्यू किया. हालांकि, उन्हें पहचान सुपरहिट शो बालिका वधू से मिली. सिद्धार्थ एक्टिंग के साथ-साथ बेहतरीन डांसर भी थे. उन्होंने झलक दिखलाजा 6 में हिस्सा लिया था. बिग बॉस 13 के वो विनर रहे. 

साभार- aajtak.in