Highlights

मनोरंजन

कॉमेडियन वीर दास पर भड़के मुकेश खन्ना, बोले-उसे जितनी तालियां मिलीं, उतने ही कोड़े मिलने चाहिए

  • 20 Nov 2021

कॉमेडियन वीर दास ने अमेरिका में दिए अपने भारत विरोधी विवादित बयान को लेकर खूब ट्रोल हो रहे हैं। भले ही बाद में उन्होंने  अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है, लेकिन अभी भी लोगों का उनके खिलाफ गुस्सा शांत नहीं हुआ है। आम लोगों के साथ-साथ एक्ट्रेस कंगना रनौत तक उनकी गिरफ्तारी की मांग कर चुकी है। वहीं अब 'भीष्म पितामह' मुकेश खन्ना ने भी कॉमेडियन पर जमकर गुस्सा निकाला है। 
मुकेश खन्ना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए वीर दास पर अपनी भड़ास निकाली है। वीडियो में वह कह रहे है- 'यह कॉमेडियन जो अपने आपको वीर दास कहता है और समझता है कि वह सक्सेसफुल कॉमेडियन है, उसने स्टैंडअप कॉमेडी का नाम बदनाम कर दिया है।' 
उन्होंने आगे कहा, 'ये वीरदास क्या प्रूव करना चाहता है कि उसमें इतनी हिम्मत है कि पूरे देश के खिलाफ बोल सकता है। और वह भी विदेशी धरती के हॉल में अपने देश का नाम बर्बाद और यहां की बुराई कर रहे हो?'
वीडियो को शेयर करते हुए मुकेश खन्ना ने कैप्शन में लिखा- 'Washington DC के हॉल में जितनी तालियां वीर दास को मिलीं, उतने ही कोड़े हमारे देशवासियों की तरफ से उसे मिलने चाहिए। विदेशी धरती पर अपने ही देश का अपमान करने वाले की हिम्मत पूरी तरह से तोड़ देनी चाहिए ताकि कोई भविष्य में ऐसी बात करने की जुर्रत ना कर सके।'
बता दें, वीर दास हाल ही में वॉशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में परफॉर्मेंस के दौरान कहा था कि मैं उस भारत से आता जहां दिन में औरतों की पूजा और रात को गैंगरेप होते है।' जिसके बाद उनका ये वीडियो क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो गया और लोग उनका जबरदस्त विरोध कर रहे हैं।