इंदौर । अमृत प्रोजेक्ट के तहत शहर में नर्मदा पानी सप्लाय प लाइन डालने का काम मेसर्स एलएंडटी लिमिटेड कर रही है। काम में लापरवाही बरतने के साथ लगातार फरही है। अभी तक एलएंडटी कंपनी पर 15 करोड़ रुपए की पेनल्टी लग चुकी है। बावजूद इसके काम गति नहीं पकड़ी। 27 किलोमीटर तक पाइप लाइन बिछाने का काम अभी भी बाकी है। इधर एलएंडटी कंपनी का महीने का समय बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव एमआईसी में पहुंच गया है।
शहर में एलएंडटी कंपनी की नर्मदा सप्लाय की 1020 किलो मीटर तक पाइप लाइन डालने का ठेका दिया गया। वर्ष-2018 में यह ठेका दिया गया और काम मार्च 2019 तक पूरा जाना था. लेकिन तय समय में काम पूरा नहीं हुआ। इस पर कंपनी के कर्ताधतार्ओं ने कई बार नगर निगम से समय लिया और तय समय में काम पूरा करने का कमिटमेंट किया, किंतु कभी पूरा नहीं किया। नवीन पाइप लाइन बिछाने का ठेका लिए 5 वर्ष होते के बावजूद आज भी 27 किलो मीटर पाइप डालने का काम बाकी है। दो महीने से काम की पोडेम रिपोर्ट श्री अर रही है। इसके कंपनी पर निगम अभी तक 15 करोड़ रुपए की पेनल्टी लगा चुका है। बावजूद इसके कंपनी के काम में तेजी नहीं आई और 27 किलो मीटर पाइप लाइन डालने का काम बाकी है। ऐसे में एलएंड का 6 महीने का समय पर इन डालने के साथ अन्य छोटे-मोटे काम पूरे हो सके। एलएंडटी कंपनी का समय बढ़ाने का प्रस्ताव एमआइमी में जलप्रदाय विभाग ने भेज दिया है।
गड्ढे भी नहीं भरे जा रहे
शहर में नर्मदा की पाइप लाइन डालने के लिए सोदे गए गड़ने भरने का काम भी सही ढंग से कंपनी नहीं कर रही है। इस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के चलते यह गहने लोगों के लिए परेशानी बनते जा रहे हैं। महतो को सही ढंग से भरने की लेकर निगमायुक्त कई बार निर्देशित कर चुकी है, लेकिन उनके आदेश का पालन नहीं हो रहा है।
अगले महीने तक पूरा होगा काम
जलप्रदाय विभाग के प्रभारी अभिषेक शर्मा ने कहा कि एलएंडटी कंपनी को अभी शहर में 27 किलो मीटर साइ डालना बाकी है। इस काम को अगले महीने अक्टूबर तक पूरा करने का टारगेट दिया गया है। लाइन डालने के काम में लेटलतीफी करने पर एलएंडटी पर रोजाना पेनल्टी लगाई जा रही है रही है। एसएंडटी कंपनीने डालने के साथ अन्य बचे कामों को करने के लिए 6 महीने का समय मांगा है। इसको लेकर प्रस्ताव एम में रखा जाएगा और इस पर बढ़ाया जाएगा।
इंदौर
काम धीमी गति से करने पर एलएंडटी पर लगी तगड़ी पैनल्टी, 6 महीने का समय बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव पहुंचा एमआइसी
- 14 Sep 2023