Highlights

इंदौर

कुम्हार ने खाया जहर, अस्पताल में तोड़ा दम

  • 10 Nov 2023

इंदौर। बाणगंगा इलाके में रहने वाले एक कुम्हार ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। घर पर तबीयत बिगड़ते देख बेटी उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंची। यहां इलाज के दौरान रात में उनसे दम तोड़ दिया।
पुलिस के मुताबिक कुम्हार खाड़ी में रहने वाले लेखराज (39) पुत्र मूलचंद कश्यप ने 6 नवबंर को जहरीले पदार्थ का सेवन किया था। उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती था। यहां गुरूवार को उसकी मौत हो गई।
रिश्तेदारों ने बताया कि लेखराज निजी फैक्ट्ररी में काम करते थे। त्यौहारों पर मिट्टी के दीपक और अन्य मिट्टी का सामान बनने के चलते वह छुट्टी पर चले गए थे। 6 नवबंर को घर पर ही उन्होंने दोपहर में जहर खाया और काम करते रहे। अचानक तबीयत बिगड़ी तो बेटी ने देखा। पूछने पर बताया कि दवाई पी ली है। अब नही बच पाएगें।परिवार वाले उन्हें तुंरत अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां वह बयान देने की स्थिति में नहीं थे। परिवार के मुताबिक लेखराज की दो बेटी ओर एक बेटा है। रिश्तेदारों ने बताया कि लेखराज को परिवार की तरफ से किसी तरह की परेशानी नहीं थी। बाहर का कुछ तनाव हो तो कह नहीं सकते। कर्ज को लेकर भी कोई बात सामने नही आ रही।