Highlights

मनोरंजन

क्या था 'केबीसी-13' में 1 रु. करोड़ का सवाल जिसका हिमानी बुंदेला ने दिया सही जवाब?

  • 01 Sep 2021

पेशे से अध्यापिका हिमानी बुंदेला 'कौन बनेगा करोड़पति-13' में 1 करोड़ रु. जीतने वाली पहली प्रतिभागी बन गई हैं। हिमानी से 1 करोड़ रु. के लिए पूछा गया, 'द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान फ्रांस में ब्रिटेन के जासूस के रूप में काम करते वक्त नूर इनायत खान ने इनमें से किस छद्मनाम का उपयोग किया था?' जिसका सही जवाब जीन-मैरी रेनियर था।