Highlights

मनोरंजन

कियारा आडवाणी के टॅापलेस फोटोशूट पर बवाल, डब्बू रतनानी ने बताई सच्चाई

  • 02 Sep 2021

कियारा आडवाणी ने अपने टॅापलेस फोटोशूट को लेकर काफी चर्चा में है। बॅालीवुड के लोकप्रिय फोटोग्राफर डब्बू रतनानी 2021 कैलेंडर शूट के लिए एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने टॅापलेस फोटोशूट करवाया। इस फोटोशूट में कियारा आडवाणी ने आगे एक बड़े से पत्ते को रखकर अपना फोटोशूट करवाया था। कियारा आडवाणी को इसके लिए ट्रोल भी किया गया। डब्बू रतनानी पर भी फोटोग्राफर मैरी बार्श को कॅापी करने का भी आरोप लगाया गया था। डब्बू रतनानी ने इस पर खुलासा करते हुए सफाई दी है कि कियारा इस फोटोशूट के लिए टॅापलेस नहीं हुई थीं। एक वेबसाइट से बातचीत में डब्बू रतनानी ने बताया कि कियारा टॅापलेस नहीं हुई थीं।