Highlights

इंदौर

क्राइम ग्राफ

  • 08 Jul 2021

रिवाल्वर व जिंदा कारतूस के साथ धराया
इंदौर। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से रिवाल्वर व जिंदा कारतूस बरामद किए। सिमरोल पुलिस ने बताया कि इंदौर-खंडवा रोड शारदा ढाबा के पास से राम निवासी झांझर को गिरफ्तार कर उसके पास से देशी रिवाल्वर, दो जिंदा कारतूस व बिना नंबर की मोटर साइकिल जब्त की। पुलिस ने बदमाश के खिलाफ 25-27 आम्र्स के तहत कार्रवाई की। पुलिस राम से पूछताछ कर रही है कि वह रिवाल्वर कहां से लेकर आया था और क्षेत्र में किस नीयत से घूम रहा था।

थूकने को लेकर महिलाएं झगड़ी
इंदौर। थूकने की बात को लेकर महिलाओं के बीच विवाद हो गया और नौबत मारपीट तक जा पहुंची। एमआईजी पुलिस ने बताया कि रुस्तम का बगीचा में रहने वाली मंजूबाई ने बताया कि पड़ोस में रहने वाली गायत्रीबाई का ससुर थूक रहा था, जब उन्हें वहां थूकने का मना किया तो उनकी बहू गायत्रीबाई ने उसके साथ गालीगलौच करते हुए मारपीट की व दांतों से काट लिया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत आरोपी महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

शराबी पति ने मोगरी से पीटा
इंदौर। शराबी पति को पत्नी ने काम करने के लिए कहा तो वह भड़क गया और उसके साथ मारपीट करते हुए मोगरी दे मारी, जिससे वह घायल हो गई। लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि रविदास नगर तलावली चांदा में रहने वाली कविता बारिया ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति मुकेश बारिया कुछ काम नहीं करता है और दिनभर शराब पीता है। कल कविता ने पति को काम पर जाने को कहा तो पति मुकेश ने उसके साथ विवाद करते हुए पहले गालियां दी फिर हाथ-थप्पड़ों से जमकर पीटा। मुकेश का इससे भी पेट नहीं भराया तो उसने मोगरी उठाई और पत्नी के सिर पर मार दी जिससे वह घायल हो गई। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

 

महिला की चेन उड़ाई
इंदौर। अंजलि पति विजय मनहोर शर्मा 48 साल निवासी विद्यानगर की गले से बाइक सवार दो बदमाश सोने की चैन खींचकर फरार हो गए दज कराई रिपोर्ट में फरियादी अंजलि शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह अपनी ननंद की साथ सुबह तफरी समय जा रही थी तभी बिना नंबर की बाइक पर आए दो बदमाश उसके गले से सोने की चेन डपट कर फरार हो गए पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज किया है।


किशोरी से छेड़छाड़
इंदौर। आदर्श इंदिरा एकता नगर में रहने वाली किशोरी की शिकायत पर राहुल पिता विष्णु कांत दुबे के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने रास्ते में किशोरी के साथ छेड़छाड़ की है।


मारपीट कर धमकाया
इंदौर। हेमलता पति विनोद मालवीय निवासी जनता क्वार्टर के घर में घुसकर संतोष चौहान ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसी प्रकार रणजीत चौधरी निवासी नौलखा के साथ शैलेंद्र यादव ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।