मजदूर की मौत पर केस
इंदौर। बाणगंगा पुलिस ने मजदूर की मौत के मामले में जिम्मेदार के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मजदूर मोहन सोलंकी की फैक्ट्री में गिरने से मौत हो गई थी। मर्ग जांच में पता चला कि उससे बिना किसी सुरक्षा संसाधन के ऊपर चढ़ाया गया था, जिससे हादसा हुआ। पुलिस ने मामले में योगेश सोनवने के खिलाफ केस दर्ज किया है।
कड़ा मारकर किया घायल
इंदौर। गणेशधाम कालोनी में रहने वाले प्रदीप यादव ने बाणगंगा पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि वह अपनी दुकान पर बैठा था तभी सन्नी, अमन वर्मा, सुमित आए और कहने लगे कि पिछले रविवार को तू बहुत तेज चल रहा था और विवाद कर गालियां देने लगे। जब प्रदीप ने इसका विरोध किया तो तीनों ने मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों में से किसी ने हाथ में कड़ा पहना हुआ था जो उसके सिर पर दे मारा जिससे उसे गंभीर चोट आई।
भाई-बहन से की मारपीट
इंदौर। घर के सामने बैठकर शोरगुल करने का विरोध करने वाले भाई-बहन को बदमाशों ने पीट दिया। लसूडिया पुलिस ने बताया कि लोहा मंडी देवास नाका में रहने वाले विजेंद्र पिता आत्माराम खत्री की शिकायत पर आकाश व उसके दो साथी के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादी के अनुसार आरोी उसके घर के सामने बैठे थे जिन्हें बैठने से मना किया। इस पर आकाश ने पत्थर से हमला कर दिया। बीचबचाव करने उसका भाई धर्मेंद्र व बहन रामकन्या आई तो उन पर भी पत्थर बरसाते हुए घायल कर दिया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।