खंडवा. कलयुगी बेटे ने भी टीवी पर सीरियल देख कर अपनी ही मां का खून कर दिया। जब मामला सामने आया तो पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया।
खंडवा के कोतवाली थाना क्षेत्र के राम नगर में शुक्रवार सुबह बोरे में बंद एक अज्ञात महिला की लाश मिली थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जब जांच शुरू की तो मृतक महिला की पहचान विमला बाई के रूप में हुई। लेकिन जब हत्या का खुलासा हुआ तो पुलिस के तलों थले जमीन खिसक गई। विमला का कातिल और कोई नहीं बल्कि उसका ही बेटा संतोष निकला।
मृतिका का परिवार कुछ महीनों पहले ही बुरहानपुर से खंडवा आ कर रहने लगा था। गरीबी के चलते मृतिका विमला बाई अपने बेटे को कमाने के लिए अक्सर डांटा करती थी। मां के रोज रोज के नसीहतों से परेशान संतोष ने मां और पिता को ठिकाने लगाने की ठान ली। संतोष ने हत्या के तरीके सीखने के लिए लगभग एक सप्ताह क्राइम पेट्रोल देखा।
संतोष ने अपनी मां को मौत के घाट उतार कर उसका मुंह पॉलीथिन से बांध दिया ताकि शव की पहचान न हो सकें। हत्या के पांच दिन बाद तक शव पलंग में छुपा कर रखा। कुछ दिन बाद संतोष ने शव को बोरे में भर कर सूनसान जगह पर फेंक दिया। लेकिन उसकी इस हरकत को इलाके में लगे सीसीटीवी ने कैद कर ली। पुलिस ने जब जांच शुरु की तो पूरा मामला खुल कर सामने आ गया। आरोपी अब सलाखों के पीछे हैं।