Highlights

इंदौर

क्राइम ब्रांच ने गुजरात से नकली नागा साधु को पकड़ा,   700 कैमरे तलाशे तब पहुंची पुलिस आरोपी तक

  • 27 Mar 2024

इंदौर। तंत्र किया कर आशीर्वाद देने के नाम पर लूट कर फरार होने वाले नागा साधु को आखिरकार क्राइम ब्रांच ने गुजरात से धरदबोचा। मंगलवार शाम उसे एरोड्रम पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। नागा साधु वारदात करने के बाद अपने घर पर रूका हुआ था। पुलिस पीछा करते हुए यही पहुंची ओर उसे पकड़ा। आरोपी पर गुजरात में भी करीब आधा दर्जन से अधिक मामले इसी तरह के दर्ज है। एडीशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया की टीम ने गुजरात के खेडा से किशन नाथ (27)को पकड़ा है। उसके साथी प्रकाश को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिससे अब एरोड्रम थाने की पुलिस कार ओर माल की जब्ती कर रही है। किशन नाथ् ने ही नागा साधु बनकर इंदौर के एरोड्रम में दो वारदातें की। इसके बाद वह हातोद,देपालपुर होते हुए गुजरात चले गया। पुलिस करीब 700 से ज्यादा कैमरो की लोकेशन तलाशते हुए आरोपी के पीछे पहुंची ओर खेड़ा से आरोपी को दबोच लिया। इसके बाद स्थानीय पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि किशन नाथ पहले भी ऐसे मामलो में जेल जा चुका है।
किशन नाथ तंत्र मंत्र की क्रियाएं करता है। इसके साथ यह इसी तरह की ठगी की वारदातें करने लगा। इंदौर में पहली बार इसका मूवमेंट रहा। जिस दिन उसने रेडिय़ो में पदस्थ एएसआई गोपाल बडे के साथ वारदात की। उसी दिन बीएसएफ के रिटायर्ड टीआई चंद्रपाल सिंह तोमर के साथ पहली वारदात की। टीआई तोमर भी सुबह मार्निग वॉक पर निकले। तब सुपर कॉरीडार तालाब के पास किशन नाथ ने उसे आवाज देकर रोका। तब बात करने के बहाने कहां कि आपके दो बच्चे है। आप खुश रहो ओर मुझे 10 का नोट दे दो। उसे अभिमंत्रित कर कहां कि इसे घर पर रख देना। तुम्हारी तबीयत ठीक रहेगी। इसके बाद अंगूठी मांगी। रिटायर्ड टीआई ने अंगूठी नही दी। इसके बाद घडी ओर कड़ा मांगा। बातचीत के दौरान उसने दोनो चीजे छीनी ओर कार सहित भाग गया। इसके बाद टीआई डरे हुए से घर पहुंचे। बाद में टीआई राजेश साहू को पहुंचकर पूरी बात बताई। लेकिन पुलिस ने मामले में आरोपियों के पकड़ाने की जानकारी लगने के बाद दूसरी एफआईआर दर्ज की।
आरोपी किशन नाथ ने पूरे शरीर को गुदवाया हुआ है। जिसमें उल्टे हाथ पर उसने हर हर महादेव लिखा हुआ टैटू बनवाया है। वही दाहीने हाथ पर क्रास का टैटू बनवाए के साथ नकली बाल ओर भभूति ओर दाढ़ी भी अपने साथ रखता था। पुलिस ने उसके पास से वेशभूषा भी जब्त कर ली है।