इंदौर। डेबिट कार्ड रजिस्टर में हुई गलती से एक युवक के 35 हजार 800 रुपए अमेजन शापिंग एप पर चले गए। पीडि़त ने तत्काल क्राइम ब्रांच के सायबर हेल्पलाईन नंबर पर फोन कर मदद मांगी। क्राइम ब्रांच की टीम ने कंपनी से संपर्क कर फरियादी की राशि वापस खाते में जमा करवा दी।
अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त क्राइम ब्रांच गुरूप्रसाद पाराशर के अनुसार ऑनलाईन ठगी एवं सोशल मीडिया संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु फ्राड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है। बुधवार को सायबर हेल्पलाईन पर आवेदक मिहिर शुक्ला द्वारा बताया गया कि उसकी बिना अनुमति के डेबिट कार्ड से बिना अनुमति के 35 हजार 800 रुपए काट लिए गए। हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत पर पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) निमिष अग्रवाल द्वारा तत्काल फ्राड इंन्वेस्टीगशन सेल को निर्देशित किया गया, जिस पर टीम ने आवेदक से बैंक ट्रांजेक्शन की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की, जिसमे ज्ञात हुआ कि आवेदक ने अपना आईसीआईसीआई बैंक का डेबिट कार्ड अमेजन शापिंग एप पर रजिस्टर करने का प्रयास किया गया था, जिसमे आवेदक की गलती से खाते से 35,800/- रुपए कपंनी को ट्रांसफर हो गये। क्राइम ब्रांच की टीम ने तत्काल अमेजन कंपनी से संपर्क कर उक्त ट्रांजेक्शन को कैंसल करवाया, जिस पर आवेदक के 35,800/- रुपए स्वंय के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराए गए।
इंदौर
क्राइम ब्रांच ने गलती से कटे 35, 800 रुपए वापस करवाए
- 06 Jan 2022