Highlights

दमोह

किराए का मकान लेकर क्रिकेट का सट्टा खिला रहे, जबलपुर के चार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

  • 15 Apr 2022

दमोह। आईपीएल का सट्टा खिलाते 4 लोगों को देहात थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी जबलपुर के रहने वाले हैं, जो दमोह की एलोरा कॉलोनी में अतिशय जैन नाम के व्यक्ति के मकान को किराए से लेकर सट्टा खिला रहे थे। बुधवार रात पुलिस को खबर मिली कि शहर की एलोरा कॉलोनी में आईपीएल का सट्टा खिलाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने दबिश दी और चार आरोपियों को नकदी रुपए और अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया है।
टीआई विजय सिंह राजपूत ने बताया कि जब उन्होंने घर पर दबिश दी तो दरवाजे बंद थे। दरवाजे ना खोलने के कारण उन्हें जबरन धक्का देकर दरवाजे खोलने पड़े। जाकर देखा तो आईपीएल का सट्टा खिलाने का पूरा सेटअप जमा हुआ था। कई मोबाइल, सेटअप बॉक्स कनेक्टर नकद रुपए और हिसाब किताब के दस्तावेज रखे हुए थे। चार व्यक्ति मुंबई इंडियन एवं पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल मैच पर मोबाइल फोन से बुकिंग करते हुए मिले।
तीन मोबाइल जब्त
आरोपियों के कब्जे से 15 मोबाइल कीपैड, 03 एंड्राएड मोबाइल, एक लैपटॉप, एक सेटअप बॉक्स एक रजिस्टर व 42, 500 रुपये नगद, एक स्कूटी बरामद की गई।
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
दबिश के दौरान पुलिस ने टिंकू सोनकर उर्फ कुलदीप पिता चंद्रप्रकाश सोनकर 34 निवासी सगडा, तिलवारा जबलपुर, जितेश गुप्ता पिता विजय गुप्ता 36, निवासी शास्त्री नगर, थाना तिलवारा जबलपुर, आकाश पिता आरडी सोनी 32 निवासी मदर टेरेसा नगर, कटंगी रोड माढोताल जबलपुर, सतीश अहिरवार पिता संतोष अहिरवार 31 निवासी दमोह नाका थाना कोतवाली जबलपुर को गिरफ्तार किया गया।