Highlights

मनोरंजन

कार एक्सिडेंट में घायल अर्शी खान

  • 23 Nov 2021

बिग बॉस 14 फेम अर्शी खान का कार एक्सिडेंट हो गया है। एक्ट्रेस का ये एक्सिडेंट  दिल्ली के मालवीय नगर में हुआ है। अर्शी अपनी असिस्टेंट रेखा के साथ थी। हालांकि वे खतरे से बाहर हैं और बेहतर महसूस कर रही है। एक्ट्रेस डॉक्टर्स की देखरेख में है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्शी अपनी मर्सेडीज कार में थीं और दिल्ली के मालवीय नगर में उनके साथ हादसा हुआ। सही समय पर एयर बैग ओपन हुआ और एक्ट्रेस एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गईं। उन्हें मेडिकल कन्सल्टेशन मिली है और अब वे अच्छा महसूस कर रही हैं। एक्ट्रेस को सीने में दर्द की शिकायत है। 
बता दें अर्शी खान 'विश' और 'सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल' जैसे टेलीविजन शो में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस फिल्म 'द लास्ट एम्परर' से अपना बॉलीवुड डेब्यू भी कर लिया है। इसके अलावा अर्शी कुछ म्यूजिक वीडियोज का भी हिस्सा रही है।