खरगोन। जिले के सनावद में एसएसटी और पुलिस टीम ने एक कार और बाइक सवार से 11 लाख 70 हजार का कुल केश जब्त किया है। सनावद थाना क्षेत्र के सताजना स्थित चेकपोस्ट पर चुनाव की चेकिंग के दौरान मिर्च व्यापारी अनिल कुमार गर्ग की कार से 9 लाख, जबकि बाइक सवार संजय वर्मा पास से 2 लाख 70 हजार केश मिला है। दोनों ही चालक टीम को वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए। अब आगे की कार्रवाई जारी है।
बुधवार सुबह थाना सनावद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सताजाना बेडिय़ां रोड पर सघन वाहन चेकिंग के दौरान सनावद ओर से आ रही कार को चेक पोस्ट पर रोका गया। जिसमें बैठे लोगों का नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम पुनमचंद पिता छगनलाल निवासी बडूद और अनिल कुमार गर्ग पिता राजेन्द्र प्रसाद गर्ग उम्र 64 वर्ष निवासी सनावद का होना बताया। अनिल कुमार के पास रखे बैग को चेक किया गया। जिसमें 9 लाख रुपए नकदी मिली।
इसी दौरान बाइक को रोकने पर व चालक का नाम पता पूछने पर उसने बताया कि वो संजय पिता शिवराम वर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम दोगावा थाना कसरावद का है। जिसका बैग चेक करने पर उसके पास 2 लाख 70 हजार केश मिला। जिसके बाद पुलिस टीम के द्वारा एफएसटी टीम व तहसीलदार प्रवीण कुमार कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को सूचना दी गई। जिस पर एफएसटी टीम, तहसीलदार प्रवीण कुमार व पुलिस द्वारा राशि जब्त कर आदर्श आचार संहिता के अधीन संयुक्त कार्रवाई कर राशि जब्त की गई। बताया जा रहा है कि गर्ग मिर्च व्यापारी है वहीं संजय किसान है। संबंधित टीम के अधिकारियों ने बताया कि जांच के बाद लौटाई जाएगी।
आगामी विधानसभा चुनाव के चलते आयोग व पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस टीम के द्वारा सघन वाहनों की चेकिंग कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत बुधवार को जिले की सनावाद क्षेत्र की पुलिस टीम के द्वारा बड़ी मात्रा में नकदी रुपए ले जाने वालों पर कार्रवाई की गई है।
खरगोन
कार और बाइक से जब्त किया 11 लाख 70 हजार केश
- 02 Nov 2023