Highlights

इंदौर

कारों के कांच फोडऩे वालों का निकाला जुलूस, आरोपियों में एक नाबालिग, एक आरोपी की तलाश

  • 15 Oct 2024

इंदौर। पलासिया थाना क्षेत्र के रविंद्र नगर में रात के अंधेरे में कारों के कांच फोडऩे वाले बदमाशों की पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से तलाश करते हुए उन्हें पकड़ा और जुलूस निकाल दिया। तीन आरोपियों में एक नाबालिग है। वहीं इनका एक साथी आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
रवींद्र नगर में कारों मे तोडफोड़ को लेकर पलासिया पुलिस ने केस दर्ज किया। इसके बाद आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले। आरोपियों के फुटेज मिलने के बाद मुखबिरों को सक्रिय किया तो पता चला कि ये सभी विनोबा नगर के रहने वाले हैं। इसके बाद पुलिस ने बाबू उर्फ  लेंडी, राज वर्मा और एक नाबालिग को पकड़ा है। आरोपियों को पकडऩे के बाद पूछताछ की तो वे पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगे,उन्होंने कहा कि हमने ज्यादा शराब पी ली थी।
घर जाकर सो गए
रात में घर जा रहे थे उसी दौरान रास्ते में कारें खडी दिखीं तो पत्थर उठाकर उनके कांच फोड डाले और उसके बाद घर जाकर सो गए थे। पुलिस ने बाबू उर्फ लेंडी और राज वर्मा का रवींद्र नगर में जुलूस निकाला और उनसे उठक-बैठक भी लगवाई। पुलिस इनके साथी की तलाश कर रही है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।