इंदौर। कनाडिय़ा थाना क्षेत्र के आलोक नगर में रहने वाले युवक के साथ बदमाश ने घर में घुसकर बेल्ट से मारपीट कर दी। विवाद कार का किराये को लेकर हुआ था। पुलिस के अनुसार आलोक नगर निवासी धीरज ठाकुर ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाला रोहित उर्फ रोबिन उससे स्वीफ्ट कार किराए पर लेकर नीमच गया था। जब उससे कार का किराया मांगा तो वह घर आया और गाली देने लगा, जब गाली देने से मना किया तो उसने बेल्ट से मारपीट की, जिसमें सिर, पीठ, होंठ में चोटें आई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
दो पक्षों में विवाद, मारपीट
सिमरोल पुलिस ने बताया कि ग्राम गोमखेड़ी में रहने वाले जितेंद्र मीणा ने शिकायत दर्ज कराई कि पास ही रहने वाले पिंटू और राजेश उसके घर के बने रास्ते पर मुरम डाल रहे थे जिन्हें डालने से मना किया तो दोनों ने ल_ से उसके साथ मारपीट की, जब उसका भाई आकाश बीचबचाव करने आया तो आरोपियों ने उसके साथ भी जमकर मारपीट की। वहीं दूसरे पक्ष के पिंटू मीणा ने शिकायत दर्ज कराई कि जितेंद्र और आकाश ने गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट की जिससे सिर, हाथ में अंदरुनी चोटें आई। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है।
इंदौर
कार का किराए को लेकर विवाद, बेल्ट से पीटा
- 18 Oct 2021