नगदी और लाखों का मिला हिसाब किताब
इंदौर। क्राइम ब्रांच की टीम ने बांग्लादेश-आयरलैंड क्रि केट मैच का आनलाइन सट्टा चलाने वाले सटोरिए को गिर तार कर उसके कब्जे से नगदी व लाखों रूपए का हिसाब किताब मिला है।
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एरोड्रम थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 155 स्थित गार्डन के अंदर एक व्यक्ति क्रिकेट मैच का सट्टा मोबाइल से संचालित कर रहा है। इस पर टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश देकर आरोपी सोइमोन यादव निवासी एरोड्रम को गिर तार किया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह बांग्लादेश-आयरलैंड़ क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित करना एंव मोबाइल के माध्यम से भी ग्राहकों को सट्टा खिलवाते हुए नोटबुक का हिसाब किताब किया जाना कबूल किया है। आरोपी के कब्जे से 2 मोबाइल व नगदी एंव लाखों का हिसाब किताब मिला है। आरोपी के विरूद्व गै बलिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
इंदौर
क्रिकेट का सटोरिया धराया
- 28 Mar 2023