Highlights

इंदौर

क्रिकेट के सटोरियों से साढ़े तीन लाख नकद और करोड़ों का हिसाब मिला

  • 06 Apr 2022

इंदौर। क्राइम ब्रांच और भंवरकुआ पुलिस ने आन लाइन क्रिकेट का कारोबार करते दो आरोपियों को गिर तार किया है। इनके पास से साढे तीन लाख रुपए से ज्यादा नगद और करोड़ों रुपए का सट्टे का हिसाब मिला है। आरोपी संचालक, वेबसाइट के माध्यम से ग्राहकों की आईडी बनाकर मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहा था।
क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि भंवरकुआ क्षेत्र के संत नगर चर्च के सामने मकान में ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा है। टीम ने भंवरकुआ पुलिस के साथ छापा मारा उक्त मकान में  टीवी चालू दिखी जिसपर आईपीएल का लखनऊ - हैदराबाद मैच चल रहा था एवं कमरे में मौजूद दो व्यक्तियों को पकड़ा जिनके नाम अजीत सिंह उर्फ गोलू पिता निहाल सिंह ,संत नगर एवं जगजीत सिंह उर्फ रिक्की पिता निहाल सिंह ,संत नगर पता चले। आरोपी से पूछताछ करते स्वयं के उक्त मकान से मोबाइल में इंटरनेट व वेबसाइट से ग्राहकों को आईडी बनाकर आईपीएल का लखनऊ - हैदराबाद 20-20 मैच में सट्टा खेलना व खिलवाना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से 2 मोबाइल,लैपटाप,तीन लाख 55 हजार नगद एवं करोड़ों का सट्टे का हिसाब जब्त किया गया।