नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का कहना है कि भारत में क्रिकेट का अस्तित्व बनाए रखने के लिए और इसको बढ़ावा देने के लिए आईपीएल जरूरी है। शास्त्री के अनुसार अगर आपको आईपीएल से कोई फायदा नहीं दिखता है तो यह समझिए कि इससे मिलने वाले पैसे से बीसीसीआई बाकी टूर्नामेंट का आयोजन करती है और देश में क्रिकेट को बनाए रखने के लिए ये टूर्नामेंट जरूरी है। भारत में रणजी ट्राफी और बाकी घरेलू टूर्नामेंट में दर्शकों की संख्या कम होती है और इन मैचों के जरिए बीसीसीआई को उतना पैसा नहीं मिलता, जितना इनके आयोजन में खर्च होता है।
खेल
क्रिकेट के सभी फॉर्मेट जिंदा रखने के लिए आईपीएल जरूरी : रवि शास्त्री

- 15 Nov 2021