इंदौर। कोतवाली इलाके दौलतगंज स्थित उर्दू स्कूल के मैदान में क्रिकेट खेल रहे युवकों पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। जिससे अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली। वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।
पुलिस के मुताबिक, घटना दौलतगंज स्थित उर्दू स्कूल के मैदान की है। मामले में रितेश पिता लेखराज वर्मा निवासी दौलतगंज की शिकायत पर शोएब, इमरान, अब्दुला, तौफिक और शबाना के खिलाफ केस दर्ज किया है। रितेश ने पुलिस को बताया कि वह कार्तिक, रजत, सुमित, अंकुश, हर्ष साहू के साथ रविवार को दोपहर में क्रिकेट खेल रहा था। इसी दौरान शोएब चाकू लेकर आया और गालियां दी। रितेश ने उसे समझाया तो हाथ में चाकू मार दिया। उसके दोस्त इकबाल, अब्दुल्ला भी आकर मारपीट करने लगे। आरोप है कि शोएब के पिता मोहम्मद आरिफ और शबाना ने पथराव किया। हमले में सुमित, रजत भी घायल हो गए। अचानक हुए हमले से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंची। मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इंदौर
क्रिकेट खेल रहे युवकों पर हमला, पथराव भी किया, चार हिरासत में
- 18 Sep 2023