ओंकारेश्वर से गणेश प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे थे
इंदौर। खंडवा रोड पर गुरुवार रात एक हादसा में कार सवार एक टाइल्स व्यापारी की मौत हो गई। तीन घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये एमवाय अस्पताल भेजा। यहां से उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंकित भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के करीबी थे।
सिमरोल पुलिस के मुताबिक हादसा चोरल के पास हुआ। यहां रात करीब 11 बजे एक कार को रांग साइड से तेजी से आ रही दूसरी कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में अंकुर (32) पिता लाला जी मिश्रा निवासी तपेश्वरी बाग की मौत हो गई। कार में बैठे तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। इनमें से दो के नाम पंकज और गोलू नाम बताए गए हैं।
मरीमाता से ओंकारेश्वर गए थे
दोस्तों ने बताया कि वह मरीमाता से गणेश जी विसर्जन के लिये ओंकारेश्वर गए थे। यहीं से रात में लौट आ रहे थे। हादसे के बाद टक्कर मारने वाली कार में बैठे सभी लोग मौके से भाग ए। कार में सवार सभी लोग मौके से भाग गए।
टाइल्स के काम से जुडे है अंकुर
मृतक अकुंर टाइल्स व्यापारी थे। उनके परिवार में दो बच्चे, पत्नी और माता-पिता हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजा है।
इंदौर
कार की टक्कर से टाइल्स व्यापारी की मौत, रांग साइड से आ रही कार ने मारी टक्कर
- 20 Sep 2024