Highlights

इंदौर

कार की टक्र से पति घायल, पत्नी बाल-बाल बची

  • 18 Apr 2023

इंदौर।  खंडवा रोड पर इंदौर से करीब 40 किलोमीटर दूर ग्वालू घाट पर एक तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में वृद्धा बाल-बाल बच गईं, लेकिन उनके पति गंभीर घायल हो गए।  जानकारी के अनुसार लिंबी के रहने वाले बंसीलाल माली (60) इंदौर में एक पाइप फैक्ट्री में काम करते हैं। जमीन खरीदी-बिक्री के सिलसिले में वे सोमवार को पत्नी गीतबाई के साथ दोपहिया वाहन से लिंबी आ रहे थे। इसी दौरान घाट के निकट तेज रफ्तार कार ने उनके वाहन को सामने से टक्कर मार दी। दुर्घटना में बंसीलाल गंभीर रूप से घायल हो गए, पत्नी गीताबाई को मामूली चोट आई। गीताबाई ने लिंबी में रहने वाले रिश्तेदारों को जानकारी दी तो वे मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया था।