Highlights

इंदौर

कार को ठोंककर भाग रहे अन्नदूत वाहन को पुलिस ने पीछा कर पकड़ा

  • 16 May 2023

इंदौर। पलासिया थाना क्षेत्र में रविवार देर रात दो अन्नदूत वाहन गली में खड़ी एक कार को टक्कर मारकर भाग निकले। कार मालिक ने खुद ट्रकों का पीछा किया नहीं रूकने पर पुलिस को सुचित किया गया इस पर गश्त कर रही पुलिस टीम ने पीछा कर अन्नदूत वाहन को दबोचा। बताया जा रहा है कि दोनों अन्नदूत वाहन हातोद क्षेत्र के एक निजी कंपनी का गेंहू भरकर बिचौली बायपास जा रहे थे। पद्मावती कालोनी से ट्रक (एमपी 09 एचजी 4511) और (एमपी 09 एछजी &466) से चोरी छिपे गलियों से होते हुए बिचौली जा रहे थे गलियां सकरी होने से ट्रक चालक ने एक गाड़ी को चपेट में ले लिया। गार्ड ने आवाज देकर कार मालिक को उठाया। फरियादी ने बाइख से दोनों का पीछा किया और पुलिस को सूचना देकर बुलाया। पुलिस की गाडिय़ां देख ट्रक चालकों ने ट्रक दौड़ा दिया। जैसे तैसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा और दोनों चालकों को ट्रकों केसाथ पकड़कर थाने ले गई। पुलिस ने कार मालिक रोहन गुप्ता की शिखायत पर ट्रक चालक पर केस दर्ज कर जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक सुभाष पिता राधेश्याम पवार निवासी ग्राम दूधिया खुड़ैल नशे में वाहन चला रहा था उके किळाफ 185 का चालान भी बनाया है।