रैपर-सिंगर निकी मिनाज और रैपर कान्ये वेस्ट के साथ काम कर चुकीं लॉस ऐंजिलिस (अमेरिका) की 55-वर्षीय बिज़नेस मैनेजर एंजेला कुकास्की हाल ही में एक कार की डिक्की में मृत अवस्था में मिलीं। कुकास्की के 49-वर्षीय बॉयफ्रेंड जेसन बार्कर को हत्या के संदेह में गिरफ्तार किया गया है। बकौल पुलिस, कुकास्की इस साल 22 दिसंबर से लापता थीं।
मनोरंजन
कार की डिक्की में मृत मिलीं कान्ये वेस्ट के साथ काम कर चुकीं सेलेब मैनेजर एंजेला कुकास्की
- 31 Dec 2021