Highlights

इंदौर

कार खड़ी करने की बात पर लैब कर्मचारियों ने व्यापारी को पीटा, बच्चों से अभद्रता, अन्नपूर्णा थाने में केस दर्ज

  • 17 Oct 2023

इंदौर। घर के सामने कार खड़ी हटाने को लेकर पैथालाजी लैब के कर्मचारी और व्यापारी के बीच विवाद हो गया। विवाद के चलते लैब कर्मचारियों ने व्यापारी के साथ मारपीट की। बीच-बचाव करने आई व्यापीर की पत्नी और बच्चों के साथ अभद्रता की गई। मामले में अन्नपूर्णा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार शाम 6 बजे के आसपास की है। घटना भवानीपुर कॉलोनी के रहने वाले कपड़ा व्यापारी की है। उसके घर के सामने पैथोलॉजी लैब चलती है। घटना वाले दिन लैब कर्मचारी राहुल सिसोदिया, आनंद और अन्य साथियों ने व्यापारी के घर के सामने मेनगेट पर कार खड़ी कर दी, जिस पर व्यापारी जितेंद्र भाटिया की पत्नी ने घर के सामने कार हटाने को लेकर राहुल से बात की। इसी दौरान दोनों में तू-तू, मैं-मैं हो गई। तैश में आकर लैब कर्मचारी राहुल ने व्यापारी की पत्नी सीमा से गाली-गलौज कर धक्का मुक्की कर दी। इस पर व्यापारी भी  बाहर आया और राहुल को समझाने लगा। विवाद बढ़ता देख राहुल के साथी भी बाहर आए और कहासुनी करने लगे। व्यापारी पर कर्मचारियों द्वारा हमले की भी बात सामने आ रही है। पुलिस ने बताया कि आएदिन लैब में आने वाले ग्राहक लोगों के घरों के सामने कार पार्क करते हैं, जिससे विवाद होता है। लैब को अन्यत्र स्थानांतरित करने को लेकर भी कुछ लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
-------------------------