Highlights

देश / विदेश

क्रूज में ड्रग्स मामला - शाहरुख के बेटे को मिल सकती है राहत

  • 04 Oct 2021

मुंबई । मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में ड्रग्स मामले में आरोपी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आज राहत मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी आर्यन खान की  हिरासत की अवधि बढ़ाने की मांग नहीं करेंगे। उन्हें सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा, जिसके बाद आर्यन खान के वकील जमानत के लिए आवेदन करेंगे। संभव है कि उन्हें यहीं से जमानत मिल जाए। 
रविवार को मुंबई अदालत में किया गया था पेश  
आर्यन खान को रविवार को एनसीबी ने अदालत में पेश किया था, जिसके बाद कोर्ट ने उसे एक दिन की हिरासत में भेज दिया था। पहले खबर थी कि एनसीबी ने आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट को पांच अक्तूबर तक हिरासत में मांगा था। एनसीबी का कहना था कि उनके पास पर्याप्त सबूत हैं। बाद में सामने आया कि एनसीबी सोमवार को तीनों को अदालत में पेश करके रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकता है। लेकिन अब सामने आ रहा है कि एनसीबी आर्यन खान की हिरासत की अवधि नहीं बढ़ाएगा, उन्हें सीधे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। जहां से उन्हें जमानत मिल सकती है।  
छापेमारी में बरामद हुए थे ड्रग्स 
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर ड्रग्स के सेवन व खदीर-फरोख्त में शामिल होने का आरोप लगा है। शनिवार को क्रूज पर हुई छापेमारी में एनसीबी को मौके से 13 ग्राम कोकीन, पांच ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस व एमडीएमए की 22 गोलियां बरामद हुई थीं। एनसीबी ने यहां से आठ लोगों को हिरासत में लिया था। 

साभार- अमर उजाला