छपरा. छपरा व्यवहार न्यायालय में ACJM 11 के न्यायालय कक्ष के बाहर चाकूबाजी हो गई. इसमें में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, दूसरे व्यक्ति को भी चोट आई है. इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई. मौके पर मौजूद एक वकील ने टाउन थाने को मामले की सूचना दी. इसी बीच एक आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया, जबकि अन्य 3 आरोपी भाग गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल उमेश नाम के व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया.
पीड़ित उमेश ने बताया कि जिसने चाकू से हमला किया, वो मेरा रिश्तेदार है. हम दोनों के बीच साले-बहनोई का रिश्ता है. आरोपी चंद्रभूषण मेरा बहनोई है. उसने मुझसे 4 लाख 20 हजार रुपये कर्ज लिया था. चंद्रभूषण इसी कोर्ट में नाजायज तरीके से क्लर्क के रूप में काम करता है. उससे जब भी मैं अपने रुपये मांगता हूं, तो वो आनाकानी करता है.
उमेश ने कहा कि रुपयों के लेनदेन के मामले में मेरा एक केस ACJM 11 के न्यायालय में चल रहा है. आज केस की तारीख थी. इसी दौरान चंद्रभूषण और अन्य ने मुझे मिलकर मारा. इसके बाद हम लोग जिला जज के पास शिकायत करने गए तो उन्होंने लिखित आवेदन की मांग की.
साभार आज तक
छपरा
कोर्ट परिसर में जीजा ने साले पर किया अटैक
- 22 Feb 2024