Highlights

उत्तर-प्रदेश

कोर्ट मैरिज के लिए कचहरी पहुंचे बेटी के प्रेमी को मां ने चप्पलों से पीटा

  • 01 Mar 2024

उत्तर प्रदेश के बरेली में कलेक्ट्रेट गेट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला एक युवक को चप्पलों से पीटते हुए वकीलों के चेंबर से बाहर सड़क तक ले आई. यह नजारा देखकर वहां पर जाम लग गया. हर कोई जानना चाहता था कि ऐसा क्या हुआ कि महिला युवक की जमकर पिटाई कर रही है. जैसे-तैसे लोगों ने बीच बचाव करके मामले को शांत कराया. दरअसल, थाना इज्जत नगर क्षेत्र के मुड़िया अहमदनगर की रहने वाली शीला घर पर थी. तभी देर रात उसकी बेटी घर से गायब हो गई. महिला को जानकारी मिली कि मोहल्ले का ही रहने वाला छोटेलाल उसकी बेटी को लेकर भाग गया है. पता लगाते-लगाते शीला कचहरी पहुंच गई.  इसी दौरान शीला एक वकील के चेंबर के बाहर अपनी बेटी को छोटेलाल के साथ देखकर आगबबूला हो गई और वहीं पर ही सबके सामने छोटेलाल को चप्पलों से पीटने लगी. बताया जा रहा है कि छोटेलाल का शीला की बेटी राखी से प्रेम प्रसंग चल रहा है. शीला द्वारा छोटेलाल की पिटाई करने के कारण सड़क पर जाम लग गया. मौके पर मौजूद कई लोगों ने अपने मोबाइल में इस घटना को रिकॉर्ड कर लिया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मां राखी के प्रेमी को चप्पलों से पीट रही है वहीं, राखी प्रेमी को बचा रही है. 
साभार आज तक