इंदौर। हर में नए-नए तरीके से ठगी की वारदातें हो रही हैं। अधिकांश ठग बाहरी राज्यों में रहते हैं। अंतर्राज्यीय ठग गैंग के दो सदस्यों ने क्रेडिट कार्ड पर रिवाॅर्ड प्वॉइंट रिडीम करने के नाम पर दो युवकों से 73 हजार की धोखाधड़ी को अंजाम दिया। इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच को फरियादी सान्निध्य तिवारी ने शिकायत की थी कि उसे बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट के नाम से अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया था और लिंक भेजते हुए बैंकिंग जानकारी लेकर 24,311 रुपए ठग लिए। इसी प्रकार अन्य आवेदक अंशुल के साथ क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट के नाम से 48,623 रु. की ठगी हुई। दोनों मामलों की जांच करते हुए मामले में क्राइम ब्रांच ने पूर्व में गिरफ्तार आरोपी की विशाल कुमार निवासी फरीदाबाद (हरियाणा) की निशानदेही पर उसके साथी को दबोचा है। विशाल ने फ्राॅड में उपयोग की गई आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड पर रिवाॅर्ड प्वाॅइंट रिडीम करने वाली फर्जी लिंक का डेवलपर होना स्वीकार था। मामले में कुछ दिनों से गैंग का साथी आकाश वर्मा उर्फ अक्की उर्फ अभिमन्यु निवासी गाजियाबाद फरार चल रहा था। उसे भी गाजियाबाद से पकड़ लिया गया है।
देशभर में की वारदात- आकाश ने पुलिस को बताया कि वह पूर्व में गिरफ्तार वेबसाइट डेवलपर विशाल के माध्यम से वेबसाइट लेकर विभिन्न राज्यों में संचालित ऑनलाइन फ्रॉड करने वाली गैंग को फर्जी बैंक लिंक प्रोवाइड करता था। इसी लिंक से देशभर में ऑनलाइन फ्रॉड को अंजाम देता था।
इंदौर
क्रेडिट कार्ड पर रिवाॅर्ड प्वॉइंट के नाम पर 73 हजार ठगे, अंतर्राज्यीय गैंग का सदस्य गिरफ्तार, पूछताछ जारी
- 05 Oct 2023