Highlights

गुना

कार डिवाइडर से टकराई, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

  • 03 Nov 2021

गुना। जिले के बीनागंज में देर रात एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। एक्सीडेंट में एक 3 साल की बच्ची की भी मौत हुई है। मुरैना के सबलगढ़ के एक परिवार के 7 लोग शाजापुर से मुरैना जा रहे थे। देर रात लगभग 3 बजे नेशनल हाईवे पर बरखेड़ा के पास उनकी कार डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। एम्बुलेंस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर ही 3 लोगों ने दम तोड़ दिया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पोस्टमॉर्टम के लिए दो मृतकों को बीनागंज अस्पताल और एक मृतक बच्ची को जिला अस्पताल भेज दिया गया। मुरैना में उनके परिवार वालों को सूचना दी गयी है। जिला अस्पताल में भर्ती तीनों घायलों में कोई भी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है।