Highlights

मनोरंजन

कार्तिक आर्यन, सारा अली खान के साथ नहीं करेंगे शूटिंग

  • 07 Dec 2019

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अपनी केमिस्ट्री से बॉलिवुड के फेवरिट कपल के रूप में सुर्खियां बटोर चुके हैं। हालांकि खबरों की मानें तो उनका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला। दोनों के रास्ते अलग हो चुके हैं। दोनों इम्तियाज अली की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगे।

इस फिल्म का टाइटल अभी 'आज कल' है। एक पब्लिकेशन की मानें तो आज कल में थोड़ा सा काम बचा है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक ने इम्तियाज से इसे करने से मना कर दिया क्योंकि यह इतना अहम नहीं था। अगर यह रिपोर्ट सच है तो यह माना जा सकता है कि कार्तिक और सारा एक-दूसरे से बात भी नहीं कर रहे।