Highlights

मनोरंजन

कार्तिक आर्यन लग्जरी गाड़ियों में शामिल हुई रेंज रोवर कार

  • 15 Mar 2024

'भूल भुलैया 3' को लेकर इन दिनों खबरों में छाए कार्तिक आर्यन की लग्जरी गाड़ियों की लिस्ट में एक और कार शामिल हो गई है। कार्तिक ने फिर एक नई एसयूवी (SUV) कार खरीद डाली है जिसकी कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। बता दें कि कार्तिक को लग्जरी और उम्दा गाड़ियों को जबरदस्त शौक है और इस बार उन्होंने अपनी ड्रीम कार खरीद ली है।
उनकी इस नई एसयूवी कार 'रेंज रोवर' के साथ कुछ वीडियो सामने आए हैं। इन झलकियों में कार्तिक अपनी नई कार के सामने नारियल फोड़ते नजर आ रहे हैं। वहीं कार्तिक ने ये खुशखबरी फैन्स से खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है। कार्तिक ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह अपनी इस नई कार की डिक्की में अपने प्यारे कटोरी के साथ आराम फरमाते दिख रहे हैं।
कार्तिक ने इस ये तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है- हमारी रेंज थोड़ी सी बढ़ गई। उनके इस पोस्ट पर लोगों ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी हैं। कबीर खान ने कहा है- ग्रेट चॉइस चंदू। वहीं कुछ लोगों ने कार्तिक आर्यन के साथ उसके पेट डॉग कटोरी के लिए भी मेसेज लिखा है।
साभार नवभारत टाइम्स