कोलकाता। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में पाबंदियों को 15 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। हालांकि इस एलान के साथ राज्य में कुछ ढील भी दी गई है। इसके तहत बसों को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी।
इसके अलावा सैलून, ब्यूटी पार्लर को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक 50 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है, बशर्ते सभी कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया हो। साथ ही जिम भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे। वहीं निजी और कॉर्पोरेट कार्यालय 50 फीसदी कार्य क्षमता के साथ सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुले रह सकते हैं।
credit- अमर उजाला
देश / विदेश
कोरोना: 15 जुलाई तक पश्चिम बंगाल में बढ़ी पाबंदी
- 28 Jun 2021