Highlights

देश / विदेश

कोरोना : 36 लोगों की मौत, 12 हजार से अधिक लोग हुए स्वस्थ

  • 23 Nov 2021

नई दिल्ली। देश में कोरोना को लेकर बहुत बड़ी राहत की खबर है, दरअसल, 543 दिनों बाद संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी मंगलवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 7,579 नए मामले सामने आए हैं जो कि 543 दिनों में सबसे कम है। वहीं इस दौरान 236 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 12,202 लोग स्वस्थ भी हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कुल 1,13,584 सक्रिय मरीज बचे हैं जो कि 536 दिनों बाद सबसे कम है। वहीं देश में अब तक कोरोना के कुल 3,45,26,480 मामले आ चुके हैं जबकि कुल 3,39,46,749 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,66,147 हो गई है। 

साभार अमर उजाला