सीएम शिवराज आज करेंगे कोरोना की समीक्षा, प्रदेश में 9 मौतें, 6516 नए
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कोरोना की समीक्षा करेंगे। इस राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक में मध्यप्रदेश में लागू पाबंदियों में ढील देने पर चर्चा हो सकती है। इसमें शादियों में बुलाए जाने वाले मेहमानों की लिमिट को बढ़ाया जा सकता है। नाइट कफ्र्यू में कुछ राहत दी जा सकती है।
उधर, मध्यप्रदेश में कोरोना के केस कम होने लगे है, लेकिन मौतों की संख्या कम नहीं हो रही है। 24 घंटे में प्रदेश में 9 मौतें हुई है, जिसमें इंदौर के तीन संक्रमित शामिल हैं। यहां 892 नए केस आए हैं। भोपाल में 1288, जबलपुर में 446 और ग्वालियर में 129 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। प्रदेश में 6516 नए मामले आए है, जबकि एक दिन पहले 7430 नए पॉजिटिव मिले थे और 10 मौतें प्रदेशभर में हुई थीं। बता दें कि तीसरी लहर में 21 जनवरी को सबसे ज्यादा 11 हजार 274 केस मिले थे। इसके बाद नए केस में कमी आने लगी।
भोपाल में 2 मौतें, पॉजिटिविट रेट 21प्रतिशत पर
राजधानी भोपाल में कोरोना के केस तो घटने लगे हैं, लेकिन 4 दिन में 8 संक्रमितों की मौतें और पॉजिटिविटी रेट 20 प्रतिशत से ऊपर होने से चिंता बढ़ गई है। भोपाल में केस और पॉजिटिविटी रेट में इंदौर से भी ज्यादा है। इंदौर में 8 दिन में कोरोना के 10 हजार 539 केस मिले, जबकि भोपाल में यह आंकड़ा 12 हजार के पार है।
भोपाल में पिछले 24 घंटे में 6072 सैंपल लिए गए। इनमें से 1288 पॉजिटिव निकले। यानी पॉजिटिविटी रेट 21त्न से ज्यादा रहा। हॉस्पिटल में भर्ती 2 संक्रमितों की मौत हो गई। 31 जनवरी से हर दिन 2-2 मौत हो रही है। फरवरी के 3 दिन में 3707 नए केस मिल चुके हैं।
एक दिन पहले मौत के आंकड़ों की सेंचुरी
प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर में मौत के आंकड़ों ने सेंचुरी लगा दी। यही नहीं एक दिन पहले 10 संक्रमितों की मौत हुई थी। इंदौर में सबसे ज्यादा 6 मरीजों ने दम तोड़ा था। भोपाल में 2 और रतलाम-धार में 1-1 मौत रिपोर्ट की गई थी। प्रदेश में अब तक 109 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं।
DGR विशेष
कोरोना- आज मिल सकती है पाबंदियों में ढील
- 04 Feb 2022