Highlights

इंदौर

कोरोना का असर अब वाहनों के ट्रायल पर भी, अब ट्रैक पर ही आवेदकों के फोटो

  • 06 Jan 2022

इंदौर। शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार हो रहे इजाफे के बाद आरटीओ में नई पहल की गई है। यहां पर ट्रायल में पास होने वाले आवेदकों को अब फोटो खिंचवाने के लिए आरटीओ भवन में नहीं जाना होगा। आवेदकों के फोटो ट्रायल के बाद ट्रैक पर ही हो जाएंगे। मंगलवार से यह व्यवस्था शुरू कर दी गई है
लाइसेंस की व्यवस्था केंद्र सरकार के सारथी सर्वर पर जाने के बाद लर्निंग लाइसेंस तो घर पर ही बन रहे हैं, लेकिन पक्के लाइसेंस के लिए आवेदकों को आना पड़ता है। एआरटीओ या कोई लिपिक ट्रायल लेता है। ट्रायल में पास होने वाले आवेदकों के मुख्य भवन में बायोमेट्रिक और फोटो होते हैं। एआरटीओ ह्दयेश यादव ने बताया कि सारथी सर्वर पर हम आवेदक के आधार कार्ड का डाटा ले रहे हैं, जिससे उस आवेदक का बायोमेट्रिक करवाने की जरूरत नहीं पड़ती है। इस कारण भी हमने यह इंतजाम किया है। वहीं अंदर जाकर आवेदक को लाइन में लगना पड़ता है। हमने तय किया है कि ट्रायल देते ही आवेदक बाहर ही फोटो खिंचवा लें। जिससे कार्यालय के भीतर की भीड़ कम हो जाएगी। बीते तीन दिनों में हमने इसका ट्रायल किया। इसके बाद अब इसे शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को ट्रायल देने आए सभी आवेदकों के यहीं पर फोटो किए गए।
एआरटीओ यादव ने बताया कि परिवहन विभाग जल्द ही डुप्लीकेट लाइसेंस और नवीनीकरण की सुविधा भी घर बैठे देने जा रहा है। इसमें आवेदक घर से ही आनलाइन आवेदन कर यह दो प्रकार के लाइसेंस प्राप्त कर सकेगा।